Ad Code

Responsive Advertisement

मनरेगा में अनियमितता को लेकर बीडीओ ने मनरेगा पीओ को लिखा पत्र

 

 News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण । मनरेगा के कार्यों में चल रही लापरवाही और अनियमितता को लेकर बीडीओ ने मनरेगा पीओ को एक गंभीर पत्र लिखा है । पत्रांक 1223 दिनांक 13 सितंबर 2021 को लिखे पत्र में मनरेगा से हो रही योजनाओं में भारत सरकार के दिशा निर्देश के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया है । बीडीओ ने कहा है कि 90 प्रतिशत मिट्टी वर्क का काम जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा है। जो मास्टर रौल बनाया जा रहा है उसका 90 प्रतिशत फर्जी है । योजना में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की अवैध निकासी की जा रही है । 50 प्रतिशत से अधिक योजनाएं धरातल पर नहीं है। योजनाओं का जीओ टैगिंग करा कर योजनाओं को पूर्ण दिखा दिया गया है और राशि की निकासी कर ली गई है । मनरेगा से सोलिंग का काम करवाया जाता है बाद में पंचायत से उसी सड़क पर पीसीसी का प्राक्कलन तैयार कराया जाता है । उसमें भी ईट सोलिंग जोड़ दिया जाता है और सोलिंग नही करा कर राशि गबन कर ली जाती है ।

बीडीओ ने कहा है कि वर्षों से यहां कार्यरत रहे कनीय अभियंता दीपक कुमार के द्वारा अनेक अनियमितता की गई है । 

Post a Comment

0 Comments