News24Bihar:
मढ़ौरा,_सारण । गौरा ओपी क्षेत्र के खालिसपुर में एक शिक्षिका की मौत गर्दन में अचानक शुरु हुए तेज दर्द से हो गई । घटना में मौत से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया और परिवार के सदस्य दुःख में विलाप करने लगे । मिली जानकारी के अनुसार खालिसपुर निवासी रामकुमार राय की 34 वर्षीय पत्नी शिक्षिका ज्ञान्ती देवी के गर्दन में शनिवार को अचानक से दर्द हुआ । दर्द के तेजी से बढ़ने पर परिजन छपरा ले गए । छपरा में शिक्षिका को आराम नही मिलने पर परिजन उसे पटना ले जा रहे थे । पटना जाने के दौरान अभी रास्ते में ही थी की संध्या में शिक्षिका की मौत हो गई । शिक्षिका मध्य विधालय सुरौधा में पदस्थापित थी । उन्हे एक 13 वर्ष का पुत्र और एक दस वर्ष की पुत्री थी । ज्ञान्ती देवी की मृत्यु से उनके दोनों बच्चे बेसुध हो रहे थे । इन्हें संतावना दे पाना घर के अन्य परिजनों के लिए मुश्किल हो रहा था । घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ने पहुंचकर दोनों बच्चों को ढ़ाढ़स दिया और उन्हें सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया ।
शिक्षिका के पति राम कुमार राय की मृत्यु भी 2014 में अचानक शरीर में उत्पन्न हुए एक दर्द के कारण हो गई थी । तब राम कुमार राय के पेट में दर्द हुआ था और दर्द के कारण उनकी भी अचानक ही शिक्षिका के तरह ही मौत हो गई थी ।

0 Comments