Ad Code

Responsive Advertisement

गरीबों में बांटे गए साड़ी एवं लूंगी


 News24Bihar:

छपरा सदर : जिले के सदर प्रखंड के कोहबड़वां गांव में स्वामी विवेकानंद आश्रम द्वारा नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए गरीब लोगों के बीच साड़ी एवं लुंगी बांटे गए। इस दौरान करीब 100 लूंगी एवं 100 साड़ियों को बांटा गया। उक्त वितरण रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी के हाथों से हुआ। उक्त अवसर पर स्वामी विवेकानंद संघ कोबड़वा के विशाल सिंह, नीरज सिंह, राधा कृष्ण, मोहम्मद हबीब, मधु, अभिषेक इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments