Ad Code

Responsive Advertisement

शौच करने गई महिला की सड़क दुर्घटना में मौत


 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में शौच करने गई एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी स्व. बच्चु राय की 72 वर्षीय पत्नी एतवारी कुंवर हैं। इस संबंध में मृतिका के दमाद भटगाई निवासी दरोगा राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सुबह में मेरी सास एतवारी कुंवर अपने घर से पश्चिम मेन रोड के रास्ते शौच करने जा रही थी। उसी समय एक अज्ञात बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए मेरे सास को धक्का मार दिया। जिससे वह जख्मी होकर सड़क के किनारे गिर गई। जख्मी हालत में उन्हें रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments