News24Bihar:
परसा, सारण : बिहार, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश सहित कई अन्य जगहों पर शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरग़ना मुकेश सहनी व कैश मैनजमेंट देखने वाला उसका सहयोगी साथी सीएसपी संचालक मनोज साह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी परसा हाई स्कूल चौक से की गई। शराब तस्करी का मुख्य सरग़ना मुन्ना कुमार सहनी उर्फ़ मुकेश सहनी तरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर बनिया निवासी उपेंद्र सहनी का पुत्र है। वहीं उसका सहयोगी सीएसपी संचालक मनोज साह तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार निवासी जगनाथ साह का पुत्र बताया गया है। सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत इसकी जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी ने बताया कि मुकेश कुमार सहनी के शराब तस्करी का कारोबार कोलकता, पंजाब, दिल्ली, ईटानगर, सहित कई अन्य जगहों पर भी चल रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद वह शराब की तस्करी में काफी सक्रिय हो गया था। वह डुप्लीकेट स्प्रिट मिला कर पाउच भी तैयार करता था। उसका घर नदी किनारे होने के कारण उसे इस कारोबार में काफी सहायता मिलती थी। डीएसपी ने बताया कि वह सप्ताह में करीब तीन से चार ट्रक की शराब तस्करी व एकाउंट से लेन देन करता था एवं इसको लेकर ईटानगर में ब्लैक कंपनी भी बना रखा हैं। इसी वर्ष अप्रैल महीने में एसएच-73 के परसा सगुनी मोड़ के समीप ट्रक में डस्ट में छिपा कर ले जा रहे बीस लीटर वाले गैलन में 129 गैलन शराब मामले में भी मुकेश सहनी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। परसा, दरियापुर, मसरख, मुजफ़्फ़रपुर, सहित कई क्षेत्रों में भी शराब तस्करी मामले में उसकी संलिप्तता रही है। गिरफ्तार सीएसपी संचालक मनोज साह के पास से बरामद लैपटॉप से इस शराब तस्करी मामले में कैश ट्रांजेक्शन के तहत दो साल में करीब पौने तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है। शराब तस्कर के पास से तीन एंड्राइड एवं एक सिपंल मोबाइल सेट, तो सीएसपी संचालक के पास से एक एंड्राइड सेट बरामद किया है। सीएसपी संचालक मनोज साह शराब तस्करी के कैश मैनेजमेंट को लेकर छोटे-छोटे एकाउंट से बड़े एकाउंट में कैश क्रेडिट करता था तथा इस धंधे में काफी सहयोग भी करता था। सोनपुर डीएसपी ने बताया कि शराब तस्करी के लिए कारोबार बिहार-बंगाल की सीमा दालखोला से मुज़फ्फरपुर, कोलकता, ईटानगर सहित कई सरकारी दूकानों से शराब की खरीददारी करता था और मिलावट कर डुप्लीकेट शराब की पाउच बना कर कारोबारियों को बेचने के लिए देता था। मुकेश सहनी ने तरैया बाजार स्थित साक्षी रेस्टोरेंट एवं बैंक्विट हॉल बना रखा है। डीएसपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल एवं लैपटॉप से मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर दर्जनों सफेदपोश एवं पुलिसकर्मी भी संदिग्घ के घेरे में है। मुकेश ने कोइलवर व डोरीगंज में करीब दस नाव, ट्रक व सफारी गाड़ी भी दूसरे के नाम पर ले रखी है। पुलिस की गठित टीमों में पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार, परसा थानाप्रभारी अमरेंद्र कुमार, दरियापुर थानाप्रभारी रत्नेश वर्मा सहित पुलिस बल शामिल थे। पटना से आयी मद्य निषेध की टीम ने इस मामले में सोनपुर डीएसपी से जानकारी ली।
अन्य खबरे:
मसरख गोलंबर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में पिता पुत्र घायल
तरैया में एक सप्ताह बाद घटने लगा बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी, लोगो ने ली राहत की सांस
घटने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस।
परिजन से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
नारायणपुर में अखंड अष्टयाम प्रारंभ, निकला भव्य कलश यात्रा
बाढ़ के पानी के दबाव से माधोपुर जमीनदारी बांध में रिसाव शुरू, मरम्मत कार्य में जुटा विभाग
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही

0 Comments