News24Bihar:
मसरख (सारण) : मसरख पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में विवादित जमीन पर ईंट का पिलर जोड़कर करकट रखने के दौरान जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा सीएचसी मसरख में भर्ती कराया गया। जंहा इलाज के दौरान घायलों की पहचान मसरख दक्षिण टोला गांव निवासी लक्षमण राय के 45 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र आजादी लाल राय, छोटेलाल राय के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, लक्ष्मण राय के 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, वीरेंद्र राय के 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, सुदामा राय के 35 वर्षीय पुत्र जलेश्वर राय के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने घायलो का प्राथमिक इलाज किया।मामले में घायलों ने बताया कि विवादित जमीन पर कर्कट रखने व ईंट का पिलर जोड़ा जा रहा था उसी को रोकने के विवाद में दोनों पक्षो में जम कर मारपीट हो गई। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। घायलों द्वारा मसरख थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरे:
मसरख गोलंबर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में पिता पुत्र घायल
तरैया में एक सप्ताह बाद घटने लगा बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी, लोगो ने ली राहत की सांस
घटने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस।
परिजन से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
नारायणपुर में अखंड अष्टयाम प्रारंभ, निकला भव्य कलश यात्रा
बाढ़ के पानी के दबाव से माधोपुर जमीनदारी बांध में रिसाव शुरू, मरम्मत कार्य में जुटा विभाग
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही

0 Comments