Ad Code

Responsive Advertisement

टुटी और जर्जर सड़क को बनवाने के लिए सासंद से लगाई गुहार

 

News24Bihar:

मढ़ौरा ।‌

प्रखंड के अंवारी पंचायत से बैलहट्टा होकर मढ़ौरा मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालात में है । यह सड़क जर्जर होकर टूट चूकी है और जलजमाव में डुबी रहने से इस रास्ते पैदल चलना भी मुश्किल बन चूका है । मढ़ौरा मुख्यालय तक जाने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क अंवारी, नेथुआ,लेरुआ, सलिमापुर, गौरा सहित अन्य गांव को जोड़ती है। इस सड़क से हजारों लोगों का प्रतिदिन का आना जाना होता है । सड़क के निर्माण के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर स्थानीय सांसद को एक आवेदन दिया है । आवेदन में उक्त सड़क को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सम्पर्क पथ से निर्माण करवाने की गुहार लगाई है । ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि अपर समाहर्ता सारण, स्थानीय विधायक, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चैयरमैन, एसडीओ मढ़ौरा, बीडीओ मढ़ौरा और पंचायत के मुखिया को देकर समस्या को अवगत और निदान की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments