News24Bihar:
मढ़ौरा ।
थाना क्षेत्र के रेपुरा में पुलिस ने छापेमारी कर 15 लॊटर देशी शराब बरामद किया । इस दौरान पुलिस के पहुंचते ही करोबारी पानी का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गया । एएसआई प्रवीण कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में रेपुरा बिन्द टोली निवासी टोखन महतों का पुत्र मैनेजर महतों को नामजद किया है ।

0 Comments