News24Bihar:
मसरख (सारण) : थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर एस एच 73 मलमालिया मसरख, सितलपुर मार्ग पर शुक्रवार के सुबह खड़े ट्रक में माल लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक घायल हो गया। टक्कर मारनेवाली ट्रक में हिंदुस्तान लिवर का माल लदा था।जो हाजीपुर से मसरख के रास्ते सिवान जा रही थी। कि मसरख यदु मोड़ पर चालक को नींद की झपकी आने से खड़े हुए खाली ट्रक में पीछे से टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षतिग्रस्त ट्रक सीतामढ़ी जिला निवाशी चालक जितेंद्र कुमार गाड़ी के स्टेरिंग में फस गया मौके पर पहुंची मसरख थाना पुलिस जमदार अजय कुमार सिंह पुलिस बल के जवानों की मदद से ट्रक में फसे चालक को बाहर निकाला और पी एच सी मसरख में भर्ती कराया तब तक खड़ा ट्रक घटना स्थल से फरार हो गया। मामले को थाना पुलिस जांच प्रताल कर रही हैं।

0 Comments