Ad Code

Responsive Advertisement

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बच्ची घायल

 

News24Bihar:

मसरख| महादलित बस्ती के एक किशोरी द्वारा सूखा लकड़ी तोड़ने के दौरान 33 हजार विद्युत करेंट का झटका आने पर बेहोश हो गिर पड़ी। हल्ला होने पर अगल बगल के लोग दौड़े आए और घायल किशोरी को मसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल किशोरी मसरख महादलित बस्ती के बाबूलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री गीता कुमारी बतायी जा रही है। बाबूलाल राम की पुत्री गीता की इलाज अस्पताल में चल रही है। आपको बताते चलें कि मसरख प्रखंड कार्यालय के पास 33 हजार के तार में सूखा लकड़ी जो वहां पर बंसवारी में सूखे लकड़ी तोड़ने के दौरान गीता विद्युत करेंट के चपेट में आ गई। वहीं इस रास्ते से गुजर रहे लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया और जख्मी लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाॅ इलाज इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments