News24Bihar
(परसा, सारण): दरियापुर थाना क्षेत्र के महम्मपुर गांव में करेंट लगने से शुक्रवार की दोपहर को रामा साह के 36 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार साह की मौत हो गई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वो घर में छत पंखा का तार जोड़ रहा था, तभी बिजली की चपेट में आ गया और वहीं पर युवक अचेत हो कर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजनों तथा पड़ोसियों की मदद से उसे परसा सीएचसी लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में मृतक के पिता रामा साह, माता चम्पा देवी, पत्नी रचना देवी, सात वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार व पांच वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी का रोते रोते बुरा हाल है।

0 Comments