Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को 1860 व्यक्तियों पर 107 कि कार्रवाई


 

◆ अपराधी क़िस्म के पांच व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई, पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड में 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। धारा 107 के तहत कार्रवाई के साथ-साथ सीसीए की कार्रवाई भी की जा रही है। तरैया में अब तक 1860 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। जबकि पांच अपराधी किस्म के व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा-3 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों शोरों पर हैं। स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर दीर्घ संकल्पित है। इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वैसे दागी व्यक्तियों जिनसे विधि-व्यवस्था उत्पन्न हो उनको चिन्हित कर 107 की जा रही है। जिसको लेकर तरैया थाना क्षेत्र के 1860 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की गई है। तथा अपराधी किस्म के पांच व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गई है। वही सीसीए की कार्रवाई में आरोपी व्यक्ति रामपुर महेश निवासी शराब व्यवसायी बिरा नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तथा अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही हैं। वही 107 की कार्रवाई के अभियुक्त अनुमंडल कोर्ट मढ़ौरा में दंडाधिकारी के समक्ष अपना बंध पत्र भर कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील किये हैं। इधर प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारी सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments