Ad Code

Responsive Advertisement

विजय दशमी को मेला देख घर लौट रही एक किशोरी के साथ गैंग रेप


 मढ़ौरा के विक्टोरिया बाजार की घटना 

News24Bihar:

मढ़ौरा । 

विजय दशमी की देर रात दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रही एक 15 वर्षीय किशोरी को दो यूवकों ने चाकू के दम पर पहले अगवा कर लिया । बाद में उसे सूनसान मूंज के खेत की तरफ ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । रेप के बाद पहचान छुपाने के लिए आरोपी युवकों ने किशोरी का हत्या कर देने के लिए उतारू हो गए । किशोरी के गिड़गिड़ाने पर किसी को नही बताने की घमकी देते हुए युवक फरार हो गए । किसी तरह घर पहुंच के किशोरी ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी । घटना के सामने आने पर हड़कंप मच गया । पुलिस तक बात पहुंचने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक अरमान मियां को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुसरा आरोपी देवनाथ राय का पुत्र मुन्ना राय फरार है । पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है । 


आरोपी को छुड़ाने एक पूर्व मुखिया एक निवर्तमान सरपंच पहुंचे थाना

 

घटना में एक आरोपी युवक अरमान मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पीड़िता के मेडिकल जांच में सामूहिक रेप की पुष्टी हुई है । इधर एक आरोपी के गिरफ्तारी के बाद परोसी पंचायत के एक पूर्व मुखिया गुड्डु खान और निवर्तमान सरपंच सोहराब आलम थाना पहुंच गए । दोनों पीड़िता व उसके परिजन पर जबरन केस नही दर्ज कराने और मामला सलट लेने का दबाब बनाने लगे। इससे थाना पर माहौल तनावपूर्ण होने लगा ।  मजदुरी कर परिवार चलाने वाले पिता की बेटी के साथ इतनी बड़ी हैवानियत के बाद समाज के अग्रणी कहे जाने वाले पंचायत प्रतिनिधि उस पर केस नहीं करने का दबाव दे रहे थे । इस दबाव से पीड़िता का पिता डरा और सहमा दिखा ।

Post a Comment

0 Comments