News24Bihar:
तरैया, सारण।
आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन पंचायत समिति कक्ष में बनाये गए नामांकन काउंटर पर सोमवार को विभिन्न पंचायतों से 45 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। भागवतपुर पंचायत से सत्येंद्र कुमार उर्फ पिंटू राम, लालती देवी, पूर्व प्रमुख जगलाल राय, सरेया रत्नाकर पंचायत से सोनू सिंह की पत्नी नीरज कुमारी, चैनपुर पंचायत से मुन्ना यादव की पत्नी उषा देवी, पचभिण्डा पंचायत से संजीव सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, गुड्डु कुमार सिंह, मनोज राय, तरैया पंचायत से आनंद मोहन सिंह की पत्नी माधुरी सिंह, माधोपुर से प्रीति कुमारी समेत विभिन्न पंचायतों से 45 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
दो दिनों की बंदी के बाद आज सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य और पंच सदस्यों के काउंटर पर भीड़ देखी गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन व्यस्त थी। लेकिन भीड़ कंट्रोल नहीं हो रही थी। बाद में पुलिस को थोड़ा सख्ती बरतना पड़ा तब जाकर भीड़ कंट्रोल हुई। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह स्वयं घूम घूम कर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए तथा भीड़ को नियंत्रित कराया।
0 Comments