Ad Code

Responsive Advertisement

मढ़ौरा में युवक से हथियार के बल पर 40 लाख की लूट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी


 बड़ी लूट की घटना बनी पुलिस के लिए चुनौती 

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण ।

थाना क्षेत्र के पटेढ़ी में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । सोमवार की शाम मढौरा-खैरा मुख्य रोड के पटेढ़ी के पास सरेआम अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से 40 लाख की राशि लूट ली । अपराधियों ने मढ़ौरा की सबसे बड़ी लूट को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है। मामलें को लेकर सारण एसपी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच प्रत्येक बिंदु पर जांच शुरू कर दिया है।लूट की शिकार युवक स्थानीय पटेढ़ी गांव का ही मुकुंद पाठक है, जो सोमवार को अपराह्न मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से राशि को निकाल कर अकेले ही बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान इसरौली पेट्रोल पंप से ज्योहीं  200 मीटर आगे दक्षिण दिशा में पहुंचा था कि पहले से घात लगाए दो बाइक से पांच अपराधियों ने युवक को रोक लिया । अपराधी रुपये से भरा बैग छीन लिए और असानी से उत्तर दिशा में भाग निकले। पीड़ित युवक ने बताया कि हथियार का भय दिखा कर बादमाशों ने बैग छीन ली और असलहे दिखाते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ करने जुट गयी थी। 


*निजी एटीएम में रकम डालने ले जा रहा था राशि*

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मढ़ौरा पटेढ़ी गांव के मुकुंद पाठक और प्रभात कुमार सिंह  निजी एटीएम मशीन में रकम डालने का फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं। उसी के लिए सोमवार को मुकुंद पाठक ने 40 लाख रुपये की मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से राशि निकाल कर ले जा रहे थे । मुकुन्द पाठक एटीएम में राशि डालने से पहले पटेढ़ी स्थित अपने घर जा रहे थे तभी घटना घटी । 


*पहले से पीछा करने की है आशंका* 

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी बैंक से ही पीछा कर रहे हो ऐसी आशंका है । यह भी संभव हो की अपराधी पीड़ित मुकुन्द का बाइक से पीछा भी कर रहे हो । अपराधी अपने टारगेट को पुरी तरह से नजर रखे थे । और घटना स्थल पर पहले से ही मौजूद थे । पीड़ित मुकुन्द ने भी बताया की उसे अपराधी आगे से ओवरटेक करके घेर लिए । इससे भी यह स्पष्ट है की उसका पीछा किया जा रहा था । 




*एसपी ने कहा पहले मिली थी 50 लाख की लूट*

घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ मढ़ौरा डीएसी इन्द्रजीत बैठा,  सारण एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे । एसपी ने बताया कि पहले उन्हे 50 लाख की लूट की सूचना दी गई थी । बाद में 40 लाख की लूट की बात कही जा रही है । एसपी ने बताया पुलिस पीड़ित से बात कर सभी सूचना इकट्ठा कर रही है । जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है । पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच में जुटी है, जांच के बाद ही पुलिस कुछ स्पष्ट कर सकेगी । 

Post a Comment

0 Comments