Ad Code

Responsive Advertisement

लाखों रुपये के पुराने लकड़ी की सिल्ली (बोटा) की चोरी एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज


 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के छपिया टोला स्थित फेनहारा गांव में लाखों रुपये मूल्य के पुराने लकड़ी की सिल्ली (बोटा) की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी विश्वनाथ महतो ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे समिलित जमीन से पेड़ की कटाई कर लकड़ी की सिल्ली (बोटा) बना कर रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये होगी। जिसे गांव के ही पुलिस प्रसाद, सालिक प्रसाद, चन्द्रकेत प्रसाद, ललन प्रसाद, कातिक प्रसाद, साहेब प्रसाद, जगदीश प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, मदन प्रसाद, धर्मात्मा प्रसाद, श्रीभगवान प्रसाद, सुनील चौरसिया, चंदेश्वर राम ने मिलकर सभी लोग एक राय होकर मेरे सभी लकड़ी के सिल्ली (बोटा) को चुराकर रख लिए हैं। पूछने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments