मशरख ,पानापुर का पूरा हुआ स्क्रुटनी, बुधवार को मिलेगा सिंबल
News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
पंचायत चुनाव के चौथे चरण नमांकित जिला परिषद अभ्यर्थियों का स्क्रुटनी मढ़ौरा में सोमवार को पूरा कर लिया गया । मसरख पश्चिमी की निवर्तमान जिला परिषद सदस्या पुष्पा कुमारी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है । वहीं अन्य अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र मान्य करते हुए अंतिम सूची एसडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने जारी कर दी है । जारी की गई मान्य सूची में मशरख भाग 1 से 9, मशरख भाग 2 से 20, पानापुर भाग 1 से 14, पानापुर भाग 2 से 12 अभ्यर्थी का नाम शामिल है ।
0 Comments