मढ़ौरा का 40 लाख का लूट मामला
News24Bihar:
मढ़ौरा, सारण ।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार पांच अपराधी भागते समय अलग-अलग रास्ता बदल लिए थे। मिर्जापुर में सीसी कैमरा फुटेज से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी पीड़ित मुकन्द पाठक का पीछा करते हुए दिखे थे । लूट को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वापस मिर्जापुर की तरफ से भागे थे । लेकिन मिर्जापुर से होकर जाने का एक बाइक पर दो अपराधी का ही फुटेज मिला है । इससे यह स्पष्ट है कि भागते समय अपराधी इसरौली और मिर्जापुर के बीच अलग-अलग रास्ता बदल लिए थे । इस तरह की आशंका है कि रुपए का बैग लूटने वाले एक बाइक पर सवार तीन अपराधी गोबरिया पुल के पास से रास्ता बदलकर विक्टोरिया बाजार होते भाग निकले थे । जबकि एक बाइक पर सवार दो अपराधी मिर्जापुर की रास्ते भागे थे ।
बैंक से दो अपराधी कर रहे थे पीछा
40 लाख पच्चीस सौ रुपया निकाल कर बैंक से निकले पटेढ़ी निवासी मुकुन्द पाठक का दो अपराधी बैंक से ही पीछा कर रहे थे । चिन्हित अपराधी में दो का फुटेज बैंक के पास से भी मिला है । मिर्जापुर में पीडित के पीछे पांचों अपराधी का फुटेज मिला है। इससे तय की तीन अपराधी रास्ते में थे जो पीड़ित मुकुन्द के आते ही पीछे लग गए थे ।
सीसी फुटेज में पीछा कर रहे पांच को पुलिस कर रही है ट्रेस
लूट के बाद से आसपास के सीसी कैमरा फूटेज को तलाशने में जुटी पुलिस को अपराधियों को चिन्हित करने में कामयाबी मिली है । पांचों युवक की पहचान पीड़ित मुकुन्द पाठक ने कर ली है । पुलिस को सीसी कैमरा फुटेज में पुलिस को दो बाइक पर पांच संदिग्ध मिले है । पुलिस इन्ही संधिग्ध की पहचान में पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है । अपराधी दो बाइक पर सवार थे । एक बाइक पर दो और दूसरे बाइक पर तीन अपराधी सवार थे । अपराधियों की दोनों बाइक स्पलेडर बताई जा रही है । सीसी फुटेज के अनुसार सभी अपराधी मास्क या गमछा से अपना मुंह ढ़के हुए थे । जो मास्क लगाए थे वे भी गला में गमछा लपेटे हुए थे ।
0 Comments