Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में चौथे दिन 36 बीडीसी पद 175 वार्ड सदस्य तो 94 पंच पद के उमीदवारों ने किया नामांकन


 News24Bihar:

तरैया, सारण। 

           आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन पंचायत समिति कक्ष में बनाये गए नामांकन काउंटर पर मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से 36 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पोखरेड़ा पंचायत के निर्वतमान बीडीसी सदस्य पिंटू कुमार, डुमरी पंचायत के निवर्तमान बीडीसी सदस्य साबिर अंसारी, पचरौड़ पंचायत से श्रीकांत कुमार निराला, सरेया रत्नाकार पंचायत से शिक्षक अजय कुमार सिंह की भाभी रीना देवी, भागवतपुर पंचायत से शिक्षक सुभाष कुमार यादव की पत्नी कुमारी पुष्पा, निवर्तमान बीडीसी सदस्य नकीबुद्दीन खान उर्फ भोला खान की पत्नी लाडली खातुन, अमन कुमार उर्फ गुड्डू की पत्नी साक्षी सुमन, माधोपुर पंचायत से अधिवक्ता नीरज कुमार सिन्हा की पत्नी अमृता श्रीवास्तव देवी, पचभिण्डा पंचायत से डॉ केशव कुमार सिंह, समेत विभिन्न पंचायतों से 36 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

वहीं भटगाई पंचायत के वार्ड संख्या 2 से चम्पा देवी समेत विभिन्न पंचायतों से 175 वार्ड सदस्य पद के उमीदवार तथा 94 पंच पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।






Post a Comment

0 Comments