News24Bihar:
तरैया, सारण।
अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा में गढ़देवी चौक के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवांस इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड एवन चाइल्ड केयर का शुभारंभ हुआ। अब यहां के इमरजेंसी सेवा लेने वाले रोगियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडवांस इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड एवन चाइल्ड केयर अस्पताल के डायरेक्टर सुशांत कुमार ने बताया कि सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों को जब आपातकालीन सेवा की आवश्यकता होती है तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए छपरा या पटना जाना पड़ता है। समय से न एम्बुलेंस मिल पाता है नाहीं जल्द चिकित्सा सुविधा। उनको छपरा या पटना जाते जाते काफी समय निकल जाता है जिससे रोगी की स्थिति बिगड़ जाती है।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को समय व कम खर्च में बेहतर सेवा देने के लिए इस अस्पताल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्थो, गायनो, एनआईसीयू न्यूबॉर्न, आईपीयू आदि की सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध है। गरीब रोगियों को क्या सुविधा दी जा रही है पूछने पर अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया की गरीब मरीजों के लिए कम से कम दर पर सेवा देने की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि तीन किलोमीटर से अधिक दूरी के पेशेंट व उनके एक अटेंडेंट के लिए निःशुल्क खाने की व्यवस्था इस अस्पताल में की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में व्यवस्था पटना और छपरा की दी जा रही है। परंतु डर मढ़ौरा की ली जा रही है। डॉ शिम्पी रानी स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ, पूर्व कंसलटेंट अपोलो हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, डॉक्टर के डी झा, एमडी जनरल फिजिशियन, हृदय, छाती, पेट एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संजीव कुमार एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार समेत अन्य दर्जनों अनुभवी चिकित्सक इस अस्पताल में सेवा दे रहे हैं।
विशेष सुविधा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, डीलक्स रूम, स्त्री रोग, रेडियोलॉजी, प्रयोगशाला विज्ञान, आर्थो, ऑपरेशन, ओपीडी, ट्रामा एवं बर्न, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में सर्भो कंट्रोल कंप्यूटराइज बेबी, इनक्यूबेटर, सर्भो कंट्रोल रेडिएंट वार्मर, जनरल वार्ड/स्पेशल वार्ड, स्पेशल रूम, फोटोथेरेपी, पल्स, ऑक्सीमीटर, सिपैप, ऑक्सीजन नेबुलाइजर आदि द्वारा नवजात शिशु से 14 साल तक के बच्चों का 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध है। मौके दर्जन भर चिकित्सक समेत सैकड़ों लोग उपलब्ध उपस्थित थे।
0 Comments