News24Bihar:
पानापुर, सारण ।
मुख्यमंत्री नितिश कुमार से वार्ड सदस्यों को मिले अधिकार के बाद पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद का भी आकर्षण बढ़ गया है । नमांकन में वार्ड सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ जिस तरह से जुटी है वह यह बता रहा है की वार्ड की लड़ाई भी रोचक होगी । पानापुर कोंध पंचायत के वार्ड 13 से कामेश्वर साह की पत्नी रमावती देवी ने नमांकन किया है । अपने वार्ड के लिए कुछ विशेष करने की ईच्छा रखने वाली रमावती देवी ने नमांकन के बाद वार्ड की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही है ।
0 Comments