Ad Code

Responsive Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट, चाचा भतिजा जख्मी


 News24Bihar:

मढ़ौरा ।

थाना क्षेत्र के मोथहा में आपसी विवाद को लेकर हुई एक मारपीट की घटना में चाचा भतीजा जख्मी हो गए । जख्मी मोथहा निवासी उमेश राय ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में उसी गांव के दिलीप राय, श्री राम राय, जय राम राय, हरे राम राय, धीरज राय, ओम प्रकाश राय, रमेश राय, सतनारायण राय को आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा है कि सभी आरोपी शुक्रवार को एक राय होकर उसके दरवाजे पर पहुंचे । सभी ने तलवार और रॉड से हमला कर दिया ‌। इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । उसे बचाने जब उसका भतीजा भरत राय पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करके जख्मी कर दिया।  बाद में ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी भाग निकले ।

Post a Comment

0 Comments