Ad Code

Responsive Advertisement

नमांकन के बाद फिर से चर्चा में आई एमबीए अभ्यर्थी प्रियंका


 तरैया के डेवढ़ी से मुखिया पद पर किया नमांकन

News24Bihar:

तरैया, सारण ।

पांचवे चरण में तरैया प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत एक बार फिर से चर्चा में आ गया है ।  एमबीए अभ्यर्थी प्रियंका सिंह ने दुसरी बार डेवढ़ी पंचायत से नमांकन दर्ज कराया है । प्रियंका सिंह वर्ष 2016 में एमबीए की नौकड़ी छोड़ पहली बार पंचायत चुनाव में उतर चर्चा में आई थी । हालांकि उस चुनाव में प्रियंका सिंह को सफलता नही मिली थी ।  दुसरी बार नमांकन के बाद आत्मविश्वास में दिखी प्रियंका सिंह ने कहा कि पिछली बार जब वह चुनाव के लिए गांव पहुंची थी तब उनको लेकर लोगों ने झूठ फैलाया था । प्रियंका चुनाव जीत गई तो फिर दिल्ली चली जाएगी, इसी बात को वे चुनौती मान पिछले पांच साल से पंचायत में लगातार सक्रिय है । इस दौरान लोगों तक अपनी सोच को पहुंचाने का काम किया है । पंचायत के लोग अब उनके और उनकी सोच के साथ है । प्रियंका सिंह ने हुए कहा कि उनका पंचायत अब स्मार्ट और डीजीटल बनने की तरफ निकल पड़ा है । प्रियंका सिंह के पति ई. दिलीप सिंह ने कहा कि पंचायत के लोगों का विश्वास यह सपष्ट करता है की अब डेवढ़ी पंचायत बदलाव की दिशा में आगे बढ़ गया है । 

Post a Comment

0 Comments