Ad Code

Responsive Advertisement

महात्मा गांधी और शास्त्री जी आज भी है प्रासंगिक - एसडीओ

 

 News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण  ।

गांधी जयंति पर अनुमंडल कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, एएसडीओ नलिन प्रताप राणा, नपं ईओ मुकेश कुमार ने पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया ।योगेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी और शास्त्री जी आज भी है प्रासंगिक है । देश उनके योगदान को याद करके गौरवांवित है । गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के नए प्रयोग से पुरी दुनिया को अवगत कराया था । यह देश  इन महान विभूतियों का सदैव ऋणी रहेगा । डीसीएलार रविशंकर शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और शस्त्री जी ने जो आदर्श स्थापित किया है उसे समान्य जीवन में उतारने की जरुरत है । इस अवसर पर कार्यालय कर्मी उपस्थित थे । 

Post a Comment

0 Comments