News24Bihar:
पानापुर(सारण) : गुरुवार की शाम तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली शिवमंदिर के पास सीएसपी संचालक से लाखों रुपयों की लूट की घटना को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था। अपराधी तरैया से ही सीएसपी संचालक का पीछा कर रहे थे एवं फकुली शिवमंदिर के पास सुनसान जगह देख लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। इस बात का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम दिए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांचवा आरोपी अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं लूटी गयी राशि में से एक लाख पन्द्रह हजार चार सौ रुपये भी बरामद किया गया है। पकड़े गये अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी राकेश कुमार शर्मा ,डुमरी गांव निवासी रोहित कुमार साह एवं रॉकी कुमार तथा पानापुर थानाक्षेत्र के रामदासपुर मोरियां गांव निवासी रणधीर कुमार बताया जाता है। मालूम हो कि गुरुवार की शाम अपराधियों ने फकुली शिवमंदिर के पास तरैया स्टेट बैंक से चार लाख पंद्रह हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे धेनुकी गांव निवासी सीएसपी संचालक बबन साह को हथियार दिखाकर रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पानापुर ,तरैया एवं मशरक थाने की संयुक्त पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में शामिल चार अपराधियों को महज आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया ।हालांकि लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी एवं पांचवें अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अभी भी चुनौती है ।
0 Comments