Ad Code

Responsive Advertisement

मतदान के बाद मुखिया समर्थकों द्वारा मारपीट


 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में मतदान कर घर लौटे एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में घायल व्यक्ति उक्त गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सुबह में अपना मतदान कर घर पहुचे थे तभी हमारे गांव के ही मुखिया प्रत्याशी अंजू देवी के पति मुकेश सिंह, और राकेश सिंह तथा उनके दो साथी रितेश कुमार सिंह और राहुल कुमार हमारे घर पहुचे और पूछने लगे कि तुम अपना मतदान किसे दिया है। नहीं बताने पर हमारे साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मुकेश सिंह और राकेश सिंह ने चाकू निकाल कर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज का आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments