Ad Code

Responsive Advertisement

देशी कट्टा के बल पर मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट, हवाई फायरिंग भी किया


 ◆ दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, ढ़ेर दर्जन लोग नामजद

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव  में दो मुखिया समर्थकों के बीच देशी कट्टा के बल पर मारपीट करने व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर लगभग ढ़ेर दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के धनवीर कुमार सिंह विक्कू द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अर्जुन सिंह, रूपेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, रोहन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, समेत एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 22 अक्टूबर को रात्रि में उक्त सभी आरोपी देशी कट्टा व हाथों में लाठी डंडा लेकर आये और एकमत होकर मेरे घर पर जान मारने की नियत से चढ़ गये। मेरे ऊपर देशी कट्टा से रूपेश कुमार सिंह फायरिंग करने लगे। हम गोली चलने की आवाज सुनकर तेजी से अपने घर के अंदर की ओर भागे। तब तक रूपेश कुमार सिंह, रोहन कुमार सिंह मेरे घर पर देशी कट्टा से फायरिंग करने लगे। मेरे घर के बरामदे में बैठे मेरे समर्थकों एवं संबंधियों से बोले कि हमलोगों के साथ चुनाव लड़ने का यही अंजाम होता है। इस दौरान ये लोग मेरे समर्थकों के साथ मारपीट करने लगे एवं मेरे साले के गर्दन से सोने की चेन तथा बरामदे में रखें पांच हजार रुपये और बक्सा को लेकर चले गए। वही द्वितीय पक्ष के विवेक कुमार सिंह की पत्नी सोनी कुमारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं 8 माह की गर्भवती हूं। खाना खाकर अपने घर में सो रही थी उसी दौरान वर्तमान मुखिया कमल देवी के समर्थक एवं उनके पुत्र प्रेम कुमार, चक्की कुमार, निक्कू कुमार, ठाकुर रंजीत सिंह, अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, संदेश सिंह, सुमन्त सिंह के साथ दर्जनों लोग मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। डंडे से घर का लाइट तोड़ दिये। मैं घबरा कर अपने पति को फोन कर रही थी। तब तक ये लोग हवाई फायरिंग कर गाली गलौज करते हुए चले गए। पुलिस मामले में दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments