Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में पुरुषों की तुलना में महिलाएं रही ज्यादा सक्रिय


News24Bihar: 

तरैया, सारण। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 24 अक्टूबर को कुल 186 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जोश खरोश के साथ करते दिखे। मतदान में महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा बड़ी संख्या में भाग लेती दिखी। प्रखंड में 70 बायोमैट्रिक मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां सुविधा से लैस कई बायोमैट्रिक मतदान केंद्रों पर कथित तौर पर नेटवर्क नहीं मिलने के कारण बायोमैट्रिक मशीनें फोटो रिकार्ड करती दिखी। सरेया रत्नाकर पंचायत के बूथ संख्या- 139, 140, 141, 142 बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं की। बूथ संख्या- 139, 140, 141 तीनों बूथों पर बायोमैट्रिक मशीन सुबह सात बजे से ही काम नहीं कर रही थी। किसी भी पीठासीन पदाधिकारी ने इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी या संबंधित पदाधिकारी को सूचना देने की जरूरत महसूस नहीं की। मतदान बदस्तूर जारी रहा और बायोमैट्रिक मशीन जिस फर्जी मतदान को रोकने के लिए प्रखंड के 186 मतदान केंद्रों में से सिर्फ 70 को ही उपलब्ध कराया गया वहां भी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। राज्य चुनाव आयोग के तमाम निर्देश हाशिए पर रहे और मतदान बायोमैट्रिक मशीन महज मतदाताओं का फोटो खींचती रही। एक निवर्तमान मुखिया के अतिरिक्त विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा फोन रिसीव नहीं करने, फोन काट देने की शिकायते मिलती रही।

Post a Comment

0 Comments