Ad Code

Responsive Advertisement

Big Breaking: मढ़ौरा 40 लाख लूटकांड में आरोपी के घर पुलिस ने की छापेमारी, दो महिला परिजनों ने की आत्महत्या


Breaking News- News24Bihar

मढ़ौरा(सारण) : भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव में लूटकांड के आरोपी के घर पुलिस ने छापेमारी की है। जिसके बाद दो महिला परिजनों ने आत्महत्या कर ली है। बुधवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आते ही जिला के पुलिस के आला अधिकारियों व अन्य जांच एजेंसी ने भी पहुंच मामले की जांच की है। वही पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृत परिजनों में आरोपी ख़रीदहा गांव निवासी सोनू पांडे की माँ संजू देवी और बहन रूपा कुमारी का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 40 लाख रुपये लूटकांड के आरोपी भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव का चंदेश्वर पांडे का पुत्र सोनू पांडेय है। जिसकों लेकर पुलिस ने रात में सोनू पांडे के घर पर छापेमारी कर लगभग साढ़े छह लाख रुपये की बरामदगी की, जबकि सोनू पांडे पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया।जबकी रुपये बरामदगी व सोनू पांडे से संबंधित जानकारी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। उक्त घटना के बाद आरोपी की मां और बहन ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई।मामलें की जानकारी आला अधिकारियों को होने पर गांव में पुलिस का जमावड़ा लगने लगा।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच को दे रही है गति


बता दें कि बीते सोमवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली पेट्रोल पंप से नजदीक पटेढ़ी में हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एक एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मी से 40 लाख 25 सौ की राशि लूटकर फरार हो थे।इसी के जांच क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments