News24Bihar:
तरैया, सारण।
त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रखंड में चल रहे नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को विभिन्न पंचायतों के 15 मुखिया और 14 सरपंच उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के चौथे दिन तरैया पंचायत की निवर्तमान मुखिया बबिता देवी, पचरौड़ पंचायत से पूर्व बीडीसी सदस्य रेयाजुद्दीन अंसारी, सरेया रत्नाकार पंचायत से मुकेश कुमार सिंह, रंजय कुमार मांझी, माधोपुर पंचायत से मो. जमाल अख्तर, डुमरी पंचायत से रूपा देवी समेत विभिन्न पंचायतों से 15 उम्मीदवारों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद तरैया की निवर्तमान मुखिया बबिता देवी ने कहा कि पिछले चुनाव में मुझे जनता का भरपूर समर्थन व प्यार मिला। जिसके बदौलत पूरे पांच साल तक तरैया की जनता की सेवा की और पंचायत को विकसित पंचायत बनाया। इस बार भी अगर जनता का समर्थन और प्यार मिलता है तो निश्चित रूप से विकास कार्य होंगे। वहीं सरपंच पद के लिए भागवतपुर पंचायत से दुर्गा राय, माधोपुर से पंचायत से राजेश राय, डुमरी पंचायत से किशोरी देवी, पोखरेड़ा पंचायत से तारा देवी, पचरौड़ पंचायत से पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद अब्दुल्ला, समेत विभिन्न पंचायतों से 14 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कराया। वहीं नामांकन के चौथे दिन भीड़ प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ नहीं के बराबर थी।
0 Comments