पासवर्ड बदलने से सितम्बर का वेतन भी रुका
News24Bihar:
मढौरा,सारण ।
प्रखंड में कार्यरत कर्मी स्थापना क्लर्क ने बीडीओ को बिना सूचना दिए मेकर का पारसवर्ड बदल दिया है । मेकर का पासवर्ड बदले जाने से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, एंबुलेंस योजना राशि का भुगतान बाधित हो गया है । वही मेकर पासवर्ड बदलने से प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों का सितंबर माह का वेतन भुगतान में भी गंभीर व्यवधान उत्पन्न हो गया है । मढ़ौरा प्रखंड में पदस्थापित क्लर्क राजू लाल के इस गतिविधि को लेकर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने क्लर्क को प्रखंड कार्यालय बुलाया है । बीडीओ ने कार्यालय पत्र पत्रांक 1324 दिनांक 6 अक्टूबर 2021 के द्वारा क्लर्क को पत्र भेजा है । आदेशित किया है कि वे प्रखंड कार्यालय आकर सभी रुके हुए भुगतान को अविलंब पूरा करवाएं । बीडीओ ने पत्र में क्लर्क राजू लाल पर गंभीर सवाल उठाया है । कहा है की बिना विरमीत हुए, बिना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का भुगतान किए और प्रखंड के कर्मियों के वेतन का बिना भुगतान किए उन्होने अपने मेकर का पासवर्ड कैसे बदल दिया है । बीडीओ ने क्लर्क राजू लाल के निलबंन की अनुशंसा की भी बात कही है ।
0 Comments