सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
अधिकारी को कॉल रिसीव करने के दिया निर्देश
News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में कोरोना संक्रमण के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की बात कही गयी । पूजा को लेकर सभी पूजा पंडाल को लाइसेंस प्राप्त करने और विसर्जन की तिथि और रुट चार्ट को लिखित रुप से जानकारी देने को कहा । वही स्पष्ट किया कि प्रतिमा स्थापना, मूर्ति विसर्जन, प्रदूषण नियंत्रण, लाउडस्पीकर सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों एवं पटाखों के उपयोग पर नियंत्रण संबंधी निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे। बैठक में एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, नपं ईओ मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे ।
पूजा पंडालों में नही बजाना होगा डीजे
पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने की सख्त चेतावनी दी गई है । बावजूद पूजा पंडाल में डीजे बजाने की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण मे मनाने हेतु एसडीओ ने अनुमंडल के सभी थाना और अंचल से जरुरी जानकारी प्राप्त किए ।कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लगने वाले पूजा पंडाल, जुलूस, रावण वध, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की स्वीकृति पृ्र्व से लेनी होगी । पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट का संधारण सक्षम अधिकारियों से कराने को निर्देशित किया।
अधिकारियों को रिसीव करने की दी हिदायद
बैठक में मढ़ौरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार का फोन नही उठने की शिकायत मिली । इसपर एसडीओ ने कहा कि सभी अधिकारियों को मोबाइल कॉल रिसीव करना चाहिए । एसडीओ ने मौके पर निर्देशित किया कि हर हाल में आम लोगों की बात को सुना जाना चाहिए। बहुत सी समस्या सुनने मात्र से भी हल हो जाती है। काम की व्यस्तता हो सकती है लेकिन फोन रिसीव नही करना लापरवाही होगी । समस्या की गंभीरता के हिसाब से अधिकारी कार्रवाई करे । बैठक में मढ़ौरा, मशरक, तरैया, पानापुर, अमनौर, इसुआपुर के सीओ, अनुमंडल के सभी थाना के एसएचओ के साथ कई पूजा समितियों के भी लोग उपस्थित थे।
0 Comments