Ad Code

Responsive Advertisement

आधे दर्जन प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज


 News24Bihar:

पानापुर(सारण)| बगैर परमिशन के लाउडस्पीकर से प्रचार करने के मामले में सीओ रणधीर प्रसाद ने विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे आधे दर्जन प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है एवं प्रचार सामग्री ,माइक एवं दो दुपहिया वाहन को जब्त किया है .जिन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें सीमा देवी पति जगदीश कुशवाहा धेनुकी ,चंदा देवी पति अनिल सिंह पकड़ी नरोत्तम ,हरवंश राय पिता स्वर्गीय राजेन्द्र राय सतजोड़ा पचहत्तर ,रंधीर कुमार मांझी टोटहा जगतपुर , रूबी देवी पति उमेश कुमार यादव दुबौली एवं संजू देवी पति कृष्ण कुमार डुमरसन बाजार थाना मशरक शामिल है .

Post a Comment

0 Comments