Ad Code

Responsive Advertisement

दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष का प्राथमिकी दर्ज


 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत में चुनावी रंजिश के कारण दो मुखिया प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के घायल मोनू प्रताप सिंह द्वारा पीएमसीएच पटना में दिए गए फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 22 नामजद समेत 25-30 अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने एक साथी गोविंद कुमार यादव के साथ बाइक से पंचायत चुनाव को लेकर अंधरबाड़ी गांव से सिरमी गांव जनसंपर्क के लिए जा रहे थे। जैसे ही वर्तमान मुखिया जयश्री देवी के घर के समीप पहुचे कि पहले से घात लगाए उक्त सभी लोग हर्षे हथियार से लैस होकर खड़े थे। वहां पहुचते ही अनिल कुमार यादव, आनंद कुमार, ऋतिक कुमार यादव, शम्भू राय, मुकेश राय, पंकज कुमार यादव समेत अन्य लोग हम दोनों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर मेरे परिजन पहुचे और गंभीर हालत में हम दोनों रेफरल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीरावस्था में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments