Ad Code

Responsive Advertisement

कभी मुखिया के लिए छोड़ दी थी 80 हजार की नौकड़ी, एमबीए प्रियंका इस बार भी चर्चा में


 News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण  । 

पंचायत चुनाव में मुखिया पद का आकर्षण कहे या इस पद से गांव की सुरत बदलने की मंशा तरैया के डेवढ़ी से मुखिया चुनाव में उतरी एमबीए प्रियंका फिर से चर्चा में है । गांव देहात में महिलाओं के बीच महिला होने का मतलब समझाने वाली कभी फर्राटेदार अंग्रेजी तो ठेठ भोजपुरी बोलती प्रियंका सिंह पंचायत में महिलाओं की आदर्श बन गयी है । प्रियंका सिंह दिल्ली से एमबीए के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो एयरलाइन जैसी बड़ी कम्पनियों में काम कर चूकी है । 2016 के पंचायत चुनाव में अचानक अपनी 80 हजार की नौकड़ी छोड़ मुखिया चुनाव में उतर गयी थी । 2016 के चुनाव में सफलता नही मिली तो उसी पंचायत को मिशन बना लिया था । अब दुसरी बार फिर से पंचायत चुनाव में मुखिया की उम्मीदवार है । 


मुखिया बन पंचायत को डिजीटल बनाने का संकल्प

चुनाव अभियान में जुटी प्रियंका सिंह कहती है की वह पंचायत को स्मार्ट और डिजीटल बनाने का संकल्प ले चूकी है । शहरों की तरह गांव में भी बदलाव की बेहद जरुरत है । प्रियंका कहती भी है कि की परिवर्तन के लिए शुरुआत पंचायत से होनी चाहिए I ऐसा तभी हो सकता है जब पड़े-लिखे लोग सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभायेंगे I शहर और गांव में एक बड़ा गैप है जो विकास का बाधक है । संचार क्रांति के इस दौर में इस गैप को कम किया जा सकता है । गांव के डिजीटल बनने पर गांव का विकास भी तेज हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments