News24Bihar:
बनियापुर (सारण) प्रखंड ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रहा है।जिसके पूर्व कृष्ण मेमोरियल सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने नामांकन कार्य मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारियो सहित सभी टेबलों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ बैठक कर नामांकन तैयारी कार्य का समीक्षा किया वही सभी कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।जहा बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 25 पंचायतो के नामांकन के लिए अलग अलग सभी पदों के लिए 14 काउंटर बनाए गए है,जहा अन्य प्रखंडों में हुए चुनाव के अपेक्षा काफी सुविधा जनक टेबुल बनाए गए है।जहा अभ्यर्थियों को कही किसी प्रकार की असुविधा नही होगी।सभी टेबल पर एआरओ की निगरानी में सलभ सहज नामांकन करा सकेंगे।सभी काउंटर 11 बजे से 4 बजे तक चलेंगे।नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चेलेगा।उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश देते कहा कि निर्वाचन कार्य मे समय और अपने दायित्वों का पालन मुस्तैदी से करेगे,लापरवाह कर्मियों पर करवाई सुनिश्चित है।जहा सभी एआरओ व अन्य सभी प्रतिनियुक्त कर्मी शामिल थे।
0 Comments