Ad Code

Responsive Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई बैंक के सीएसपी से चार लाख रुपये लुटे


 News24Bihar:

जलालपुर, सारण। बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर धरान बाजार स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के सीएसपी में घुस कर चार लाख 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम देते हुए भाग निकले। भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना दिन के करीब ढाई बजे के आसपास की बतायी जाती है। उधर लूट की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय  थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए। इस सम्बंध में सीएसपी संचालक मोहित कुमार ने बताया कि  रोज की तरह सभी कर्मी समय पर केंद्र खोलकर  काम कर रहे थे कि तभी  करीब  2:30  बजे तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी सीएसपी के अंदर पहुँचे और केंद्र के अंदर फायरिंग कर  हथियार के बल पर केंद्र में मौजूद चार लाख 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक ही बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये। बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व भी धरान बाजार के समीप अज्ञात अपराधियो ने बाइक सवार सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे। उधर इस घटना के बाद से आस पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है लोग तरह तरह की  बातें कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments