News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव के समीप कुछ युवकों को तरैया मेला देखने जाने के क्रम में उनके साइकल में बाइक से धक्का मारकर उनके साथ मारपीट करने तथा युवकों द्वारा बाइक चालक को रुकवाकर रुपए व गले से सिकड़ी छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के भागवतपुर गांव निवासी विवेक शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या समय निरंजन कुमार, धनु कुमार, नितेश कुमार के साथ साइकिल से तरैया मेला देखने जा रहे थे कि रास्ते में पचभिंडा कोइरी टोला आटा चक्की के समीप पहुंचे तो बाइक सवार अर्जुन सिंह हमलोगों के साइकल में धक्का मार दिये। उनके बाइक पर एक और व्यक्ति बैठा था। धक्का मारकर वो भागने लगें तबतक हमलोग बोले कि धक्का मारकर क्यों भाग रहे हैं रुकिये पुलिस को बुलाता हूं। इतने पर ही उन्होंने गांव के लोगों को बुला लिया और चोर कह कर गांव के लगभग 125 से 130 अज्ञात व्यक्ति हमलोगों को लाठी-डंडे और पत्थर से मारने लगे। मारपीट के क्रम में मोबाइल और साइकिल भी छीन लिया गया। वहीं द्वितीय पक्ष के पचभिंडा गांव निवासी अर्जुन सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि तरैया बाजार से अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था कि देवरिया नहर पुल से दक्षिण रास्ते में सुनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठे विवेक शर्मा, निरंजन कुमार, धनु कुमार, नितेश कुमार तथा दो अन्य व्यक्ति चोरी की नियत से मेरे बाइक को रुकवा कर धक्का दे दिये जिससे मैं सड़क पर गिर गया। जिसके बाद वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और मारपीट के क्रम में पॉकेट से दुकान की बिक्री का 12 हजार रुपये तथा गले से सोने की सिकड़ी नोच लिए। हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये और बचाये। लोगों को आता देख वे लोग दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकले। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
0 Comments