Ad Code

Responsive Advertisement

एस0 एस0 पब्लिक स्कूल, जामो में हुआ समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन


 News24Bihar:

जामो,गोरियाकोठी (सिवान)। एस0 एस0 पब्लिक स्कूल जामो (अफ़राद रोड) में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जी0के0 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता को हॉउस वाइज किया गया था, जिसमे रेड हाउस और ब्लू हाउस की टीम ने हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिता इतनी जबरदस्त थी कि अंत तक कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन इस रोमांचक प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को 12 पॉइंट से हरा कर शानदार जीत दर्ज किया। 


जीतने के बाद ब्लू हाउस के कैप्टन शिवानी सिंह और वाईस कैप्टन आरती वर्मा ने इसका श्रेय अपने विद्यालय और विद्यालय के शिक्षकों को दिया। और कहा कि विद्यालय में काफी बेहतरीन पढ़ाई होती है और आधुनिक तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।


जीते हुए टीम को विद्यालय के प्रिंसिपल असलम सर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।  विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि वे और उनके शिक्षक गण काफी मेहनत करते है बच्चों को पढ़ाने में और उनका लक्ष्य ये है कि उनके विद्यालय के बच्चे विद्यालय और अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव का भी नाम रौशन करे।

Post a Comment

0 Comments