News24Bihar:
पानापुर (सारण )दो सप्ताह पूर्व चुनाव ड्यूटी से लौटने के क्रम में सड़क दूर्घटना में मृत पानापुर थाने के चौकीदार एवं पृथ्वीपुर गांव निवासी ललन सिंह के घर बुधवार को चौकीदार संघ के प्रदेश सचिव डा. संत सिंह जिला संघ के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे एवं शोक संतप्त स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है एवं इस घटना से हम काफी मर्माहत है .उन्होंने कहा कि चौकीदार की मौत चुनाव ड्यूटी से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुई है इसलिए उन्हें चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मुआवजा मिलनी चाहिए . वही मृतक की पत्नी को पारिवारिक पेंशन एवं आश्रित को नौकरी तथा उनके बच्चों को स्नातक तक की पढ़ाई की मुफ्त व्यवस्था होनी चाहिए .
इस मांग को पूरा कराने के लिए हमारा संगठन हर स्तर पर जुटा है .मालूम हो कि 29 सितंबर की रात मांझी प्रखंड से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पानापुर थाने में पदस्थापित चौकीदार ललन सिंह की मौत सड़क दूर्घटना में हो गई थी. इस मौके कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविन्द्र मांझी, उपाध्यक्ष रामएकबाल राय, जवाहर मांझी, राजेश मांझी, लालबाबू राय, प्रमोद कुमार, भरत राय सहित दर्जनो चौकीदार मौजूद थे .
0 Comments