Ad Code

Responsive Advertisement

गांधी जयंती के अवसर पर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


 News24Bihar:

तरैया, सारण।

          प्रखंड के नेशनल एकेडमी शाहनेवाजपुर, तरैया में शनिवार को महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। एकेडमी के प्रबंध निदेशक पवन कुमार शर्मा व प्राचार्य बलराम साह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर चित्रकला-प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा एक से नौ तक के विद्यार्थी शामिल हुए और अपनी कला का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में सफल हुए। प्रथम श्रेणी के विजेताओं में खुशी कुमारी, बंटी कुमार, आदित्य शर्मा, पायल कुमारी का नाम शामिल हुआ। वहीं प्रतियोगिता की स्कूल टॉपर कक्षा सातवीं की छात्रा रिया शर्मा को चुना गया। उक्त मौके पर प्रेमचंद शर्मा, पंकज सहनी, धर्मेंद्र सहनी, सोनू सिंह, अनूप कुमार एवं सुनीता देवी, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments