Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत चुनाव: दो दिनों में विभिन्न पदों के लिए 560 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन


 ● तरैया में 24 अक्टूबर को 410 पदों पर होना है चुनाव

News24Bihar:

तरैया, सारण। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में 30 सितम्बर से शुरू नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत के 410 पदों के लिए दो दिनों के अंदर 560 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन कराया है। अबतक तरैया प्रखंड के 13 मुखिया पद के लिए 19 महिला एवं 20 पुरूष प्रत्याशी तथा 13 सरपंच पद के लिए 14 महिला एवं 14 पुरूष अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं 18 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 33 महिला एवं 22 पुरुष तथा 183 वार्ड सदस्य पद के लिए 182 महिला एवं 166 पुरूष और 183 पंच पद के लिए 52 महिला एवं 38 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। शनिवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तथा रविवार को सप्ताहि छुट्टी के कारण नामांकन प्रकिया बाधित है। दो दिनों के नामांकन प्रक्रिया बंद होने से सोमवार 4 अक्टूबर को नामांकन को लेकर अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है।



 अत्यधिक प्रत्याशी 4 अक्टूबर को ही अपना नामांकन कराने के मुंड में है। अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह अपने कर्मचारियों के साथ पूरी मुस्तैदी से हैं। इधर स्थानीय प्रशासन भी संभावित भीड़ को देखते हुए पूरी अलर्ट मूड पर है।

Post a Comment

0 Comments