News24Bihar:
भेल्दी/ मढ़ौरा
मढ़ौरा से हुई हुई 40 लाख के मामले में पुलिस ने 18 लाख 28 हज़ार रुपए की बरामदगी कर ली है । इसके साथ पुलिस ने लूट कांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार करने में भी सफल रही है । मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा और एसआईटी को लीड कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने अहम जानकारियों के आधार पर भेल्दी के खरीदाहा व भेल्दी गांव में मंगलवार की देर शाम छापेमारी किया था। यहां से पुलिस ने नगदी, चोरी की बाइक, एक देसी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस सोनू पांडेय के खरीदाहा घर से जमीन में छुपा कर रखे 6.5 लाख रुपए को भी बरामद करने में सफल रही थी ।
दो गिरफ्तार चार के पास से बरामद हुए रुपये
पुलिस टीम ने लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों में से शैलेश पाठक व अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अंशु के पास से करीब 6 लाख, सोनू के पास 6.5 लाख शैलेश के पास करीब 6 लाख, व मिंटू के पास से 28 हजार रुपये की बरामदगी हुई है। अभी भी पुलिस लगातार अपराधी व रुपये की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।
0 Comments