Ad Code

Responsive Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रक्रिया के तहत बुधवार के नाम वापसी का काम पूर्ण हो गया आज बटेगा चुनाव चिन्ह


 पानापुर (सारण) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रक्रिया के तहत बुधवार के नाम वापसी का काम पूर्ण हो गया जबकि सिम्बल वितरण का काम अधूरा रह गया आज सिम्बल वितरण का काम पूर्ण हो जाएगा। नाम वापसी के बाद पंचायत चुनाव के मैदान में कुल प्रत्याशी मैदान में आ गए है। मुखिया पद से कुल 9 अभ्यार्थियों द्वारा नाम वास लिया गया जिसके बाद कुल 122 अभ्यार्थी चुनाव मैदान है। सरपंच पंद के लिए कुल 87  नामांकन में सभी नामांकन वैद्य पाए गए है। एक भी नामांकन रद्द व वापस नही हुआ है। पंचायत समिति सदस्य के कुल 120 नामांकन में धेनुकी पंचायत से एक नामांकन रद्द किया गया जबकि तीन नाम वापस लिए गए है जिसके बाद 116 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए है। पंचायत सदस्य के कुल कुल 836 नामांकन हुआ था जिसमें 13 नामांकन को रद्द किया गया है। पांच लोगों ने नाम वापस लिया है। एक वार्ड निर्विरोध हुआ है। इसके बाद 823 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार पंच पद पर हुए कुल 361 नामांकन  में 18 को रद्द किया गया है तथा 22 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए इसके साथ ही 321 उम्मीद चुनाव मैदान में आ गए है।

Post a Comment

0 Comments