Ad Code

Responsive Advertisement

घर में काम कर रही महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज


  News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया गांव में अपने घर में काम कर रही एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घायल महिला के पुत्र रंजीत कुमार शर्मा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरी मां प्रभावती कुंवर घर में काम कर रही थी। उसी समय विश्वकर्मा शर्मा, बबीता देवी, कृष्णा शर्मा, राहुल कुमार शर्मा, अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर मेरे घर में घुस गए और मेरी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई पत्नी रेखा देवी और पुत्री रिया कुमारी तो उसे भी मारपीट कर भय दिखाया, जिससे वह डर गई। मारपीट में मेरी मां का सिर फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। इस दौरान मेरी मां के गले से सोने की चेन उनलोगों ने निकाल लिया। घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल तरैया में प्राथमिक उपचार कराया गया। झगड़ा का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments