Ad Code

Responsive Advertisement

प्रमुख पद पर काबिज होने की सियासत शुरू, बहुमत जुटाने में जुटे उम्मीदवार


 

News24Bihar:

तरैया,सारण। पंचायत समिति के नवनिर्वचित प्रतिनिधियों के गत बुधवार देर शाम 7 बजे तक सभी पंचायतों के परिणाम घोषित होने के साथ ही प्रमुख पद की दावेदारी की कवायद शुरू हो गई। सामान्य महिला आरक्षित प्रमुख पद के लिए 18 निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का बहुमत अपने पक्ष में करने की होड़ प्रारंभ हो चुकी है। प्रखंड के कई दिग्गज नामचीन निर्वाचित एवं पूर्व निर्वाचित हस्ति महिला उम्मीदवारों के साथ चुनाव में उतरे हुए थे। दशकों के अंतराल के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड प्रमुख पद पर चुने गए पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह ने तो अपनी पत्नी चंदा सिंह की उम्मीदवारी के साथ ही प्रमुख पद पर दावा जता दिया था। मतगणना के उपरांत माधोपुर पंचायत से जीत की हैट्रिक बनाने वाले मुखिया सुशील कुमार सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह डुमरी पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य भी प्रखंड प्रमुख की प्रबल दावेदार हैं। वही माधोपुर पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रीति सिंह पति धनवीर कुमार सिंह विक्कू भी प्रमुख पद के दावेदार हैं। तरैया मुख्यालय पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य माधुरी सिंह पति आनंद मोहन सिंह उर्फ गार्ड साहब भी इस मैदान-ए-जंग में हैं। प्रमुख पद की दौड़ को अमनौर प्रखंड के निवासी प्रियरंजन सिंह युवराज की पत्नी अनु कुमारी ने तरैया के नारायणपुर पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य की दावेदारी ने और रोचक बना दिया है। इनकी तरैया प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य की उम्मीदवारी को लेकर बहुत सवाल खरे हुए पर वो न केवल उम्मीदवार बानी, बल्कि पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होकर प्रमुख पद पर मजबूत दावेदारी कर रही हैं। 18 निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का बहुमत कब मिलेगा, किसे मिलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल प्रखंड का राजनीतिक तापमान काफी चरम पर है।

Post a Comment

0 Comments