Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न


 News24Bihar:

तरैया,सारण। प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व आज गुरुवार को पूरी धार्मिक आस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। लोक आस्था के इस महापर्व के आयोजन में प्रशासन द्वारा चिन्हित छठ घाट स्थलों पर बैरिकेडिंग कर किसी आकस्मिक दुर्घटना से बचने का प्रयास सराहनीय रहा। वहीं स्थानीय आयोजन समितियों ने भी छठ व्रतियों के लिए हरसंभव अपने स्तर से छठ घाट पर सुरक्षा के प्रबंध इंतजाम किए गए थे। छठ घाटो पर प्रकाश के संग संग ध्वनि की भी व्यवस्था की गई थी। समस्त ग्रामीण परिवेश छठ व्रत की भक्तिमय संगीत से मनोरम हो गया था। स्थानीय विधायक जनक सिंह एवं नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी आस्था के इस महापर्व में अपनी तरफ से बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सहयोग भी लिया गया। आसमान छूती महंगाई पर आस्था का सैलाब भारी पड़ा। छठ घाट और गांव घरों में दिख रही सजावट रोशनी की चमक और आतिशबाजी का बढ़ती महंगाई का कोई प्रभाव नहीं दिखा। लोक आस्था का यह महापर्व बिना किसी अप्रिय वारदात की शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान तरैया के विभिन्न छठ घाटों का सारण डीएम राजेश मीना ने निरीक्षण किया। मौके पर तरैया सीओ अंकु गुप्ता, प्रभारी थाना प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी, समेत तरैया थाने के पुलिस बल विभिन्न घाटों पर सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। वहीं पानापुर में गुरुवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठव्रत शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इससे पहले बुधवार की शाम गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम घाट, सारंगपुर डाकबंगला घाट, रामपुररुद्र, बसहिया, सोनवर्षा, सलेमपुर आदि घाटो पर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस विभिन्न घाटो का निरीक्षण करती रही। वही एसडीआरएफ की टीम कोंध मथुराधाम घाट से लेकर बसहिया घाट तक गंडक नदी की सतत निगरानी करती दिखी।

Post a Comment

0 Comments