News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त गांव निवासी अरुण कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पिता जी अपने खेत में खड़े थे कि उसी समय कृष्णा शर्मा, हरदेव शर्मा, राजा शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, सुदामा शर्मा, अंगद शर्मा, छतीश शर्मा, सनिदेवल शर्मा, शीला शर्मा, अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडा व तलवार तथा अन्य घातक हथियार लेकर आये और मारपीट करने लगे। इस दौरान मुझे तथा मेरी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया तथा गले से सोने की चेन छीन लिया। घायल अवस्था में हम दोनों भाई-बहन को रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0 Comments