News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में रास्ते के विवाद में महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला राजकली कुँअर ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि आने-जाने के रास्ते पर मेरे पट्टीदार कपड़ा पसार रहा था। मैं बोली कि छठ का समय है कपड़ा अलग पसार लीजिये। इसी बात पर रंजन सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद सिंह, कामनी देवी, अंशिका देवी, प्रीति देवी अपने अपने हाथों में लाठी-डंडा व लेके आए और मुझे मारने लगे। बचाने आई बहु और पोती तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घर में घुसकर 15 हजार रुपये निकाल लिए तथा बहु के गले से सोने की चेन छीन लिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0 Comments