News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में आलू लदे ट्रैक्टर से अंधेरे का लाभ उठाकर एक पैकेट आलू उतार लेने तथा पूर्व में ट्रैक्टर का बैट्री चोरी कर लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उक्त गांव से एक व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में फरीदपुरा गांव निवासी सोनू कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि वह 9 नवंबर की रात्रि में आलू लदे ट्रैक्टर ले जा रहा था की अंधेरे का लाभ उठाकर उस ट्रैक्टर से एक पैकेट आलू एक व्यक्ति ने उतार लिया, जिसे एक दूसरा व्यक्ति ने देखा और हल्ला किया। पता चला कि फरीदपुरा गांव निवासी भुटकुन राय ने ट्रैक्टर से आलू उतारा है। आलू भी उसके पास पाया गया। उसने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व उसके ट्रैक्टर से उसी व्यक्ति ने बैट्री चोरी कर लिया था। उस समय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है।
0 Comments